मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल ने किया 48 अफसरों का तबादला

06:47 AM Apr 04, 2025 IST

जम्मू, 3 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 48 अफसरों के तबादले और नियुक्ति के आदेश दिए। इस कदम से केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेतृत्व वाली सरकार में हलचल पैदा हो सकती है। नौकरशाही पर पूर्ण नियंत्रण के प्रयास के रूप में देखे जा रहे इस कदम के तहत उपराज्यपाल ने 14 एडीसी और 26 सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट समेत जेकेएएस के 48 अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया। उपराज्यपाल ने पुलवामा, कुपवाड़ा, बसोहली, डोडा, अनंतनाग, सुंदरबनी, राजौरी, नौशेरा, बारामूला, श्रीनगर, गांदरबल, कठुआ, भद्रवाह और हंदवाड़ा में एडीसी के तबादले के आदेश दिए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश ऐसे समय में दिया गया है, जब निर्वाचित सरकार लगभग 1 माह पहले बनाई कार्य नियमावली के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार कर रही थी। बता दें कि गृह मंत्रालय ने पिछले साल जुलाई में जम्मू-कश्मीर में कार्य संचालन नियमों में संशोधन किया था, जिसमें पुलिस, आईएएस और आईपीएस जैसी अखिल भारतीय सेवाओं और अभियोजन मंजूरी देने से संबंधित मामलों में उपराज्यपाल की शक्तियों को बढ़ाया गया था।

Advertisement

Advertisement