पानीपत में युवक ने गला दबाकर की महिला की हत्या
पानीपत, 22 मार्च (हप्र)
पानीपत में चौटाला रोड स्थित गौशाला के पास जोगिंद्र कालोनी में शुक्रवार रात को एक युवक ने एक महिला की गला दबा कर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी महिला के शव को कंबल से ढक कर फरार हो गया। हत्या से पहले युवक ने महिला के साथ मारपीट भी की। यह सारी वारदात 5 वर्षीय बेटी ने खिड़की के पीछे छिपकर देखी और उसके बाद अपने पिता को सूचना दी।
बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी युवक राहुल महिला का प्रेमी था और वह अक्सर महिला के पास आया करता था। मृतक महिला रानी व उसके पति बबलू ने करीब दो साल पहले लव मैरिज की थी और दोनों की यह दूसरी शादी थी। वहीं, सिविल अस्पताल में शनिवार को मृतक रानी का पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे पति बबलू का कहना है कि जिस युवक राहुल के बारे में उसकी बेटी रिया बता रही है, वह उसे जानता नहीं है। वह पीठ पीछे घर में आता रहा होगा। बबलू ने यह भी बताया है कि उसने रानी के साथ लव मैरिज की थी। वह अब ऑटो चलाता है और इसलिए ज्यादातर समय घर से बाहर रहना पड़ता है। उसकी पांच वर्षीय बेटी रिया पहली पत्नी की संतान है।
मृतक रानी की मां अवदेश ने बताया कि वह यूपी के शहजानपुर की रहने वाली है और अब चौटाला रोड पर ही एक कालोनी में रहती है। पांच वर्षीय रिया ने ही शुक्रवार रात को सूचना दी थी कि मम्मी की राहुल अंकल ने पिटाई की है और वह अब उठ नहीं रही है। वह वहां पर पहुंची तो पता चला की रानी की मौत हो चुकी थी। वहीं, मृतका रानी के पति बबलू ने बताया है कि करीब ढाई साल पहले उसने रानी के साथ लव मैरिज की थी।
सेक्टर-29 थाना प्रभारी बोले
सेक्टर-29 थाना प्रभारी एसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिली थी जोगिंदर कॉलोनी में एक महिला की हत्या कर दी गई है। महिला की 5 वर्षीय बेटी रिया का कहना है कि उसकी मां को राहुल नाम के एक युवक ने मारा है, जो उसके घर अक्सर आता-जाता रहता था। पुलिस ने आरोपी राहुल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है।