मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास ही प्राथमिकता : प्रवीण बत्रा जोशी

08:07 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage
फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण बत्रा जोशी मंगलवार को मेयर पद की शपथ लेते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 25 मार्च (हप्र)
फरीदाबाद की मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने अपने पद की शपथ लेने के बाद कहा कि फरीदाबाद का चहुंमुखी विकास करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। फरीदाबाद के कोने-कोने का विकास कराया जाएगा।
जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा को वोट किया है, उस पर सदा खरा उतरने का वे प्रयास करेंगी। मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि भाजपा संगठन ने मेयर पद की टिकट देकर उन्हें सम्मान देने का काम किया और फरीदाबाद की जनता ने तो देश की सबसे बड़ी जीत दिलाकर उनका मान बढ़ाने का काम किया है।
प्रवीण जोशी ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी अपना मेयर बनाने का दावा कर रही थी, उसके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई और 46 में से सिर्फ एक पार्षद से ही संतोष करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी अब अतीत हो चुकी है। जनता अच्छे से समझ चुकी है कि उनका विकास केवल भाजपा ही कर सकती है।
मेयर जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हुए जन-जन के विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। फरीदाबाद में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है और उस सरकार को तेज गति से चलाकर हम विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।

Advertisement

Advertisement