नारनौंद में नपा चेयरमैन शमशेर कूकन समेत 16 पार्षदों ने संभाले पद
नारनौंद , 28 मार्च (निस)
शहर की छोटी सरकार का शपथ ग्रहण चंडीगढ़ में हो चुका है। उसके बाद शुक्रवार को नवनियुक्त चेयरमैन शमशेर कूकन सहित सभी 16 पार्षदों ने नारनौंद नगर पालिका में अपना पद ग्रहण किया। नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार द्वारा सभी का स्वागत किया गया। उसके बाद आम मीटिंग रखी गई। जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा करके जल्द ही मीटिंग में एजेंडा पास किया जाएगा और शहर के विकास की गति को तेज किया जाएगा।
नवनियुक्त चेयरमैन शमशेर कूकन ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में भी लोगों से शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए वोट मांगे थे और जनता ने विश्वास जताते हुए भारी मतों से जिताया अब हमारी बारी है। इस अवसर पर पार्षद राजवीर सिंह, अमित सैनी, पिंकीपाल, सत्यवान लोहान, दविंदर सिंह, टेकराम शर्मा, मुकेश देवी, सुनीता, पिंकी, नीलम, सुषमा, सोमबीर, सुखबीर, अनिल, ज्योति, प्रिया इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।