श्री लालद्वारा मंदिर में हर्षोल्लास से मनाई होली
जगाधरी (हप्र)
श्री लालद्वारा मंदिर हनुमान गेट, जगाधरी में होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। मंदिर कमेटी प्रधान कुलभूषण मेहता के नेतृत्व में यह भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालु श्री बावा लाल जी के भजनों पर सराबोर हो गए। प्रधान ने बताया कि प्रात: सबसे पहले श्री बावा लाल जी की चरण वंदना उपरांत होली का उत्सव शुरू हुआ। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी सजावट और फूलों से अलंकृत किया गया। भक्तों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। कार्यक्रम के उपरांत भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद रूप में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर कमेटी के महासचिव नरेंद्र पूरी, वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र मदान, सुरेंद्र विग सदस्य, रमेश वढेरा, प्रदीप मदान, पवन कुमार महेंद्रू, रजनीश, वीरेंद्र विग, सतपाल शर्मा, राजू सचदेवा, राजेंद्र आनंद, अमित, सतपाल, नरेश पुरी, राजेंद्र कुमार वोहरा, बीबी सचदेवा, पंडित प्रकाश शास्त्री, राजेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।