मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

8 से 15 अप्रैल तक होगा दाड़ी का धुम्मू शाह मेला, प्रशासन ने कसी कमर

01:11 AM Mar 18, 2025 IST

धर्मशाला, 17 मार्च (निस) : इस वर्ष 8 अप्रैल को झंडा रस्म के साथ दाड़ी के धुम्मू शाह मेला का भव्य आगाज होगा। 8 से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस मेले में 9 अप्रैल को छोटी माली, 10 अप्रैल को बड़ी माली, 11 अप्रैल को पुरस्कार वितरण तथा 12-13 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला अधिकारी व एसडीएम धर्मशाला संजीव कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मेला आठ अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

Advertisement

मेले में किये जाएंगे ये आयोजन

मेले में कुश्तियों सहित बच्चों के लिए झूले इत्यादि लगाए जाएंगे, जिससे सभी लोग इसका भरपूर लुत्फ उठा सकें। इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए दो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

धुम्मू शाह मेला के लिये कसी कमर

एसडीएम ने कहा कि दाड़ी में होने वाला धुम्मू शाह मेला क्षेत्र के बड़े उत्सवों में से एक है और इसमें लगभग पूरे धर्मशाला सहित बड़ी संख्या में साथ के इलाकों के लोग भी आते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों इसको लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दाड़ी मेले का आयोजन परंपरा के अनुसार विधिवत हो इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारियों सहित लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सहित भाषा एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों को मेला कमेटी में शामिल किया गया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए गैर सरकारी सदस्य भी मेले के आयोजन में शामिल किए जाएंगे।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अमित कुमार, एसएचओ धर्मशाला नारायण सिंह, एसडीओ लोक संपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Dharamshalaएसएचओ धर्मशाला नारायण सिंहएसडीओ लोक संपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंहजिला भाषा अधिकारी अमित कुमारतहसीलदार धर्मशाला गिरिराज ठाकुरदाड़ी के धुम्मू शाह मेलाधर्मशालाधुम्मू शाह मेलासुरेंद्र कटोच