Haryana: विधानसभा में बोले 'गब्बर'- जुड़ गया अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन, कोई काम नहीं रुकेगा
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च
Anil Vij: हरियाणा में 50 से अधिक जगहों पर ईएसआई की डिस्पेंसरी किराये के भवनों में चल रही हैं। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सभी ईएसआई डिस्पेंसरी व अस्पतालों के लिए खुद के भवन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने बजट में ईएसआई अस्पतालों व डिस्पेंसरी के लिए एचएसआईआईडीसी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा ग्राम पंचायतों द्वारा रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्रम मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में राई विधायक कृष्णा गहलोत के सवाल के जवाब में यह खुलासा किया। एक नई जानकारी देते हुए विज ने बताया कि केंद्र सरकार ने सोनीपत में 150 बिस्तर का ईएसआई अस्पताल बनाने की मंजूरी दी है। इसके लिए छह एकड़ भूमि चिह्नित की जा चुकी है। कृष्णा गहलोत ने जठेड़ी गांव में ईएसआई डिस्पेंसरी बनाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि कुंडली एरिया में सबसे अधिक श्रमिक हैं लेकिन उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। कृष्णा गहलोत ने जब बताया कि जठेली में जमीन को लेकर प्रपोजल गया हुआ है। यह सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के पास है। इस पर विज ने कहा – कोई भी प्रपोजल बना हो। अब विभाग को अनिल विज नाम का हाई स्पीड इंजन जुड़ गया है। सभी काम नॉन-स्टॉप होंगे।
इस पर चुटकी लेते हुए पूर्व स्पीकर रघुबीर सिंह कादियान ने सीएम की ओर इशारा करते हुए कहा – यह चौथा इंजन तो नहीं है। सीएम ने बैठे-बैठे ही कहा – प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है, जो नॉन-स्टॉप काम कर रही है। कादियान को रोकते हुए स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने कहा – अच्छी बात है। मंत्रीजी की काबलियत है। विज ने बताया कि बजट में मुख्यमंत्री ने भी ईएसआई अस्पतालों व डिस्पेंसरी के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध करवाने का ऐलान किया है।
भाजपा विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा
यमुनानगर के अस्पताल में डॉक्टरों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी पर भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ही स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को सदन में घेरा। उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के 228 पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भरने के लिए जिले से 11 बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 2023 से अभी तक भर्ती नहीं होना गंभीर मुद्दा है। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर कौशल रोजगार निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी ताकि जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।
लंबी छुट्टी पर गए डॉक्टर नपेंगे
विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने स्वीकार किया कि बड़ी संख्या में ऐसे डॉक्टर हैं जो लम्बी छुट्टी पर गए हुए हैं। भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर के अस्पताल में 34 डॉक्टर कार्यरत हैं। इनमें से 9 डॉक्टर कई महीनों से अवकाश पर हैं। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लम्बी छुट्टी पर गए डॉक्टराें के मामले को सरकार गंभीरता से लेगी और ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।