Himachal News: हिमाचल के मंडी में ढाबा मालिक पर पंजाबी पर्यटकों ने चलाई गोली
मंडी, 22 मार्च (निस)
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में दो पंजाबी पर्यटकों ने ढाबा मालिक पर गोली चला दी। घटना शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे पुलघराट क्षेत्र में स्थित रॉयल लेस भोजनालय में हुई, जब ढाबा मालिक प्रदीप गुलेरिया (55) ने चोरी का विरोध किया। गोली प्रदीप के हाथ और मुंह पर लगी, जिसके बाद उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
देर रात करीब 11:30 बजे दो पर्यटक बाइक पर सवार होकर ढाबे पहुंचे और तीन पैक भोजन का ऑर्डर दिया। इनमें से एक व्यक्ति रसोई में चला गया, जबकि दूसरा गल्ले से पैसे निकालने लगा और बाहर लगी एलईडी को खोलने की कोशिश की। जब ढाबा मालिक प्रदीप गुलेरिया ने इसका विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उन्हें धमकाया और फिर देसी कट्टा निकालकर फायर कर दिया।
गोली प्रदीप के दाहिने हाथ से छूकर उनके मुंह के दाईं ओर लगी। घायल अवस्था में उन्हें जोनल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी छेड़छाड़ की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।