मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Cricket Fever : बस चलाते समय फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था चालक, यात्री ने वीडियो रिकॉर्ड कर परिवहन मंत्री को भेजी; गिरी गाज

07:37 PM Mar 23, 2025 IST
featuredImage featuredImage

मुंबई, 23 मार्च (भाषा)

Advertisement

Cricket Fever : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने कथित तौर पर गाड़ी चलाते समय अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखने वाले एक बस चालक को रविवार को बर्खास्त कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि परिवहन प्राधिकरण ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के निर्देश पर यह कार्रवाई की, जब एक यात्री ने उन्हें चालक का वीडियो भेजा।

यह घटना 22 मार्च को मुंबई-पुणे मार्ग पर ई-शिवनेरी बस में घटी। बस में सवार एक यात्री ने चालक का अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देखते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वह क्लिप परिवहन मंत्री को भेज दी। यात्री ने वीडियो को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। साथ ही मंत्रियों व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को टैग किया।

Advertisement

सरनाईक ने तुरंत एमएसआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने एक निजी बस संचालक द्वारा नियोजित चालक को यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में बर्खास्त कर दिया तथा सेवा के लिए जिम्मेदार निजी कंपनी पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

सरनाईक ने कहा कि ई-शिवनेरी मुंबई-पुणे मार्ग पर एक प्रमुख सेवा है। इस बस से कई लोग यात्रा करते हैं। यह सेवा दुर्घटना-मुक्त होने के लिए जानी जाती है। उन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना आवश्यक है जो लापरवाही से वाहन चलाते हैं और यात्रियों की जान को खतरे में डालते हैं।

Advertisement
Tags :
BusChief Minister Devendra Fadnaviscricket matchDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMaharashtra State Road Transport CorporationMumbai newsNational Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज