एसजेवीएन ने जीता अंतर केंद्रीय विद्युत उपकरण कबड्डी टूर्नामेंट का खिताब
रामपुर जल विद्युत स्टेशन के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने टीम की सराहना की
प्रेम राज काश्यप | हमारे प्रतिनिधि
रामपुर बुशहर, 23 मार्च
दामोदर वैली कॉर्पोरेशन द्वारा 21 से 23 मार्च तक झारखंड के धनबाद स्थित डीवीसी मैथन में आयोजित अंतर केंद्रीय विद्युत उपकरण के 24वें कबड्डी टूर्नामेंट में एसजेवीएन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीबीएमबी को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कुल आठ सीपीएसयू (केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम) टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में एसजेवीएन के कप्तान बलवंत सिंह राणा को "बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट", जबकि विक्रम शर्मा को "बेस्ट रेडर ऑफ द टूर्नामेंट" का पुरस्कार मिला। इस शानदार जीत ने एसजेवीएन की खेल उत्कृष्टता और टीम भावना को उजागर किया।
रामपुर जल विद्युत स्टेशन (432 मेगावाट) बायल के परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन और समर्पण भावना की सराहना करते हुए कहा कि "इस तरह के आयोजन टीम स्पिरिट और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, जो पूरे संगठन के लिए गर्व की बात है।"
उन्होंने एसजेवीएन प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके समर्थन और प्रोत्साहन से ही खिलाड़ियों को अपनी पूरी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करने का अवसर मिला। यह जीत टीम की एकजुटता और सामूहिक प्रयासका परिणाम है।