मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिमला के लिए हवाई जहाज की उड़ान पर फिलहाल विराम

06:39 AM Mar 26, 2025 IST
featuredImage featuredImage

शिमला, 25 मार्च (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी व पर्यटन नगरी शिमला के लिए फिलहाल उड़ान पर विराम लग गया है। शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर बीते रोज एलाइंस एयर के जहाज में आई तकनीकी खराबी के बाद आज शिमला के लिए दिल्ली से हवाई जहाज की कोई उड़ान नहीं हुई। खराब जहाज जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर खड़ा है और आज दिनभर इंजीनियर फ्लाइट में आई तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने में जुटे रहे। मैंटेनेंस का कार्य पूरा होने के बाद इस विमान को नई दिल्ली भेजा जाएगा। इसके बाद सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की जांच करने के बाद ही फ्लाइट दोबारा यात्रियों के साथ उड़ान भरेगी। एलायंस एयर ने बुधवार को नई दिल्ली- शिमला के बीच फ्लाइट रद्द कर दी है। इस कारण शिमला से आगे के निर्धारित रूट पर भी यह फ्लाइट बुधवार को उड़ान नहीं भरेगी। एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बीते रोज पेश आई घटना की रिपोर्ट उच्च प्रबंधन को भेज दी है।
एलायंस एयर की एक ही फ्लाइट सुबह नई दिल्ली से उड़ान भरने के बाद शिमला पहुंचती है और फिर तय शैड्यूल के अनुसार यही फ्लाइट धर्मशाला या अमृतसर रवाना होने के बाद वापस शिमला होते हुए नई दिल्ली जाती है। बीते रोज इस फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान आई तकनीकी समस्या के चलते मंगलवार को जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर दिन भर फ्लाइट की मैंटेनेंस का दौर जारी रहा। इंजीनियरों व टैक्नीकल स्टाफ की टीम तकनीकी समस्या को ठीक कर रहे हैं।

Advertisement

क्लीयरेंस मिलने के बाद ही हवाई सेवा होगी बहाल

जानकारी के अनुसार तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर व क्लीयरेंस मिलने के बाद ही नई दिल्ली से शिमला के लिए हवाई सेवा को बहाल किया जाएगा। एलायंस एयर ने अभी नई दिल्ली से शिमला के बीच 27 मार्च को फ्लाइट का शैड्यूल्ड रखा है। इसके अलावा ऑनलाइन भी संबंधित सूचना अपडेट की जाती रहेगी। एलायंस एयर प्रबंधन और शिमला एयरपोर्ट प्राधिकरण ने बीते रोज पेश आई घटना की रिपोर्ट उच्च प्रबंधन को भेज दी है। एटीआर-42 फ्लाइट नंबर 9आई-821 की शिमला एयरपोर्ट पर उतरने के बाद तकनीकी समस्या आ गई थी, जिस कारण पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोकना पड़ा था। इस फ्लाइट में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री व डीजीपी अतुल वर्मा सहित 42 यात्री मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement