पुलिस का नशा मुक्त अभियान हो रहा सफल, 15 तस्करों की संपत्ति जब्त
सोलन (निस)
सोलन जिला पुलिस की ओर से नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए छेड़े गए विशेष अभियान को उल्लेखनीय सफलता मिली है। जिसमें मादक पदार्थों की सप्लाई और डिमांड दोनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। जुलाई 2023 से नशा तस्करों के खिलाफ मिशन मोड में काम शुरू किया गया, जिसके तहत अब तक 157 मामले दर्ज किए गए और 345 तस्करों को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को पहली बार 2024 में लागू किया गया। इस साल 3 मामलों में 7 आरोपियों की 3 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई, जबकि 2025 में 2 मामलों में 8 आरोपियों की 1 करोड़ 53 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त हुई। अब तक कुल 15 आरोपियों की 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें 37 किलो उच्च गुणवत्ता वाली चरस और चिट्टा तस्करी से जुड़े 4 मामले शामिल हैं।