खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना जरूरी: उपायुक्त
धर्मशाला (निस) : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन की दुकानों में खाद्यान्नो की गुणवत्ता पर भी कड़ी निगरानी रखने तथा नियमित निरीक्षण के निर्देश विभाग को दिए हैं। इस बाबत मंगलवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सार्वजनिक वितरण कमेटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समय पर सस्ते राशन की दुकानों पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। उपायुक्त ने कहा कि पोलिथीन के प्रयोग को लेकर भी नियमित तौर पर दुकानों की चेकिंग की जाए ताकि किसी भी स्तर पर पोलिथीन का उपयोग नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि पाॅलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खाद्यान्न वस्तुओं की दुकानों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 1135 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह अगस्त, 2024 से माह फरवरी 2025 तक राशन कार्ड धारकों को 38,70,21,560.2 रुपये की खाद्य वस्तुएं राशन कार्ड धारकों को उपलब्ध करवाई गईं।
इस अवधि के दौरान कुल 5496 निरीक्षण किए गए, जिनमें 18 मामलों में चेतावनी दी गई तथा 35 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर 18,77,256 रुपए का जुर्माना किया गया।