For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sambhal Violence : संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरफ्तार, परिवार ने बताया साजिश

07:46 PM Mar 23, 2025 IST
sambhal violence   संभल की शाही जामा मस्जिद प्रबंध समिति के अध्यक्ष गिरफ्तार  परिवार ने बताया साजिश
Advertisement

संभल, 23 मार्च (भाषा)

Advertisement

Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश में संभल की शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया है कि उनके भाई को सोमवार को संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष पेश होना था, इसीलिए उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश को अंजाम दिया गया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले, संभल कोतवाली के प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया था कि जफर अली को पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है। अली को एसआईटी ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी। कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग जख्मी हो गए थे। घटना के बाद अली ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया था कि हिंसा के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी और उप जिलाधिकारी वंदना मिश्रा जिम्मेदार हैं और पुलिस की ही गोली से चार लोगों की मौत हुई है।

हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं
इस बीच, जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने कहा कि रविवार 11:15 बजे पुलिस निरीक्षक और विवेचना अधिकारी उनके घर पहुंचे थे। कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह जफर अली से बात करना चाहते हैं। संभल हिंसा के लिए विदेश से फंडिंग के आरोपों के बारे में ताहिर अली ने कहा कि 5 नए पैसे की भी फंडिंग नहीं की गई है। हम लड़ेंगे और विजयी होकर निकलेंगे। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "संभल का प्रशासन जनता को भड़का रहा है। हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement