कर्मचारी से मारपीट के विरोध में उतरे एचजीपीडब्ल्यूडी कर्मचारी
05:45 PM Mar 24, 2025 IST
भिवानी, 24 मार्च (हप्र)गांव औरंगनगर में कर्मचारी के साथ की गई मारपीट के विरोध में एचजीपीडब्ल्यूडी वर्करज मैकेनिक संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ब्रांच ने पीएच बवानीखेड़ा में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अगुवाई करते हुए प्रधान अमरजीत सिप्पर, ऑडिटर अनूप राज्य व प्रचार सहायक कमल भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि गत दिनों औरंगनगर जलघर पर तैनात 2 कर्मचारियों से गांव के लोगों ने हाथापाई की तथा गाली-गलौच करके चैंबर में घुस कर क्वार्टर के दरवाजे को तोड़कर पानी की सप्लाई में बाधा डाली।
Advertisement
उन्होंने कहा कि उक्त घटना के खिलाफ सभी कर्मचारी 19 मार्च को जेई सचिन कौशिक से मिले और उनको लिखित ब्यान देकर तोड़े गए क्वार्टर के दरवाजे व अन्य सामान को बदलने की मांग की। उन्होंने एसडीओ को मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि यदि दबंगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो वे धरना करने पर मजबूर होंगे।
Advertisement
Advertisement