स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का दावा, हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार
चरखी दादरी, 29 मार्च (हप्र) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि आगामी वित्त वर्ष के दौरान हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। जहां सिविल अस्पतालों में खाली पदो को भरा जाएगा वहीं सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही आरती राव ने गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत भी किया है।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री आरती राव शनिवार को चरखी दादरी में विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात करते हुए पिछले दिनों उनके पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक प्रकट किया।
मंत्री आरती राव ने इस दौरान विभिन्न गांवों से आए पंचायत प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। ग्राम पंचायतों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंत्री को मांग पत्र भी सौंपे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आरती राव ने कहा कि आगामी वित वर्ष में हरियाणा के सिविल अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
वहीं गन कल्चर के गानों पर रोक लगाने के नायब सैनी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हथियार सिर्फ व्यक्ति की हिफाजत रखने के लिए है न कि इसको बढ़ावा देने के लिए। हिंसक प्रदर्शन बढ़ने से समाज में गलत संदेश जाता है, ऐसा नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न गांवों के प्रतिनिधियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Ateli News-क्षति पोर्टल खुलवाने के लिए मंत्री आरती राव के नाम सौंपा ज्ञापन