मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कुमारी सैलजा बोलीं- दिल्ली में 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा और हरियाणा में लोगों की जेब काट रही BJP

02:29 PM Apr 02, 2025 IST
कुमरी सैलजा। फोटो स्रोत कुमारी सैलजा के एक्स अकाउंट से

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 2 अप्रैल

Advertisement

Haryana News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में बिजली दरें बढ़ाने के सरकार के फैसले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आने के बाद से राज्य में एक भी नई बिजली यूनिट स्थापित नहीं कर पाई, लेकिन उपभोक्ताओं पर लगातार आर्थिक बोझ डाल रही है।

मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि सरकार जनता की जेब काटने में लगी हुई है, जबकि दिल्ली में 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था। उन्होंने ईंधन अधिभार समायोजन (FSA) को समाप्त करने और बढ़ी हुई दरें तुरंत वापस लेने की मांग की।

Advertisement

81 लाख उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ

कुमारी सैलजा ने बताया कि मंगलवार आधी रात से बिजली दरों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। कृषि क्षेत्र में दर 6.48 रुपये से बढ़कर 7.35 रुपये प्रति यूनिट, उद्योग क्षेत्र में हाई टेंशन सप्लाई में 30 से 35 पैसे, छोटे कारखानों की LT सप्लाई में 10 से 15 पैसे और बल्क सप्लाई की दरें 40 पैसे प्रति यूनिट तक दर बढ़ाई गई है। एफएसए में पहले ही 47 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

जनता पर महंगाई का दोहरा बोझ

कांग्रेस सांसद ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पहले से ही चरम पर है, अब बिजली दरों में इजाफा कर सरकार जनता की मुश्किलें और बढ़ा रही है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि नौकरी देने के बजाय कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है।

सरकार को बढ़ी हुई दरें वापस लेनी होंगी

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने के बजाय उल्टे फैसले ले रही है। उन्होंने बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की और कहा कि जनता के आक्रोश को सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती।

Advertisement
Tags :
Haryana Electricity Rateharyana newsHindi Newskumari sailjaकुमारी सैलजाहरियाणा बिजली दरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार