Haryana News: 25 को पंचकूला में शपथ से पहले 21 को PM मोदी से मिलेंगे नवनिर्वाचित मेयर
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 18 मार्च
Haryana News: हरियाणा के नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को पंचकूला स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में होगा। शपथ ग्रहण से पहले नायब सरकार नगर निगमों के मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन व नगर पालिकाओं के अध्यक्षों को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाएगी। 12 मार्च को ही शहरी स्थानीय निकायों के नतीजे आए थे और विधानसभा के बाद अब इन चुनावों में भी भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुने हुए प्रतिनिधियों का प्रधानमंत्री से मुलाकात करवाने का कार्यक्रम बनाया है। बताते हैं कि पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) से इस कार्यक्रम की अनुमति भी मिल चुकी है। भाजपा शुरू से ही यह दावा कर रही थी कि शहरों के चुनावों में भी पार्टी जीत हासिल करेगी और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार नॉन-स्टॉप गति के साथ काम करेगी। निकाय चुनावों के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री की भी प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ेंः Plane crash in Honduras: विमान हादसे में नामचीन संगीतकार ऑरेलियो मार्टिनेज सुवाजो समेत सात लोगों की मौत
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद निकायों के इन प्रतिनिधियों की केंद्रीय बिजली व शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात करवाई जा सकती है। वहीं दूसरी ओर, शहरी स्थानीय निकाय विभाग चुने गए जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटा है। पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में सभी को शपथ दिलाई जाएगी। निगम, परिषद व पालिकाओं के पार्षदों को सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Israeli air strike: गाजा में इस्राइल के हवाई हमलों में कम से कम 200 लोगों की मौत
वहीं नगर निगमों में चुने गए मेयर, नगर परिषदों के चेयरमैन तथा नगर पालिकाओं के अध्यक्ष को अलग-अलग शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल के अलावा सीएमओ के अधिकारी तथा निकाय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस समारोह के लिए सभी मंत्रियों, सांसदों व विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
प्रदेश में होते हैं मेयर के डायरेक्ट चुनाव
पूर्व की मनोहर सरकार के समय से ही नगर निगमों में मेयर, नगर परिषदों में चेयरमैन तथा नगर पालिकाओं में अध्यक्ष पद के डायरेक्ट चुनाव होते हैं। इससे पूर्व पार्षदों द्वारा ही इन पदों के लिए चुनाव किया जाता था। दस नगर निगमों में मेयर पद के चुनाव हुए। इनमें से नौ निगमों में मेयर पद पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। वहीं मानेसर नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार हुए चुनाव में ही निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।