Haryana News : पिल्लूखेड़ा तहसील में 4 हजार की रिश्वत लेते ऑपरेटर रंगे हाथ काबू
जसमेर मलिक/जींद, 18 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)
Haryana News : जींद जिले के पिल्लूखेड़ा में एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने मंगलवार को पिल्लूखेड़ा तहसील के डाटा एंट्री ऑपरेटर को चार हजार रुपये की रिश्वत रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी ने ऑपरेटर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
जामनी गांव के भगत सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह जमीन पर लोन ले रहा था। इसके लिए वह पिल्लूखेड़ा तहसील में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश से रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए कह रहा था, लेकिन ऑपरेटर वेद प्रकाश हस्ताक्षर करने के लिए चार हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था।
रिश्वत नही देने पर रिपोर्ट पर साइन करने में आनाकानी कर रहा था। इससे उसका काम रुका हुआ था। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने शिकायत के आधार पर के रेडिंग टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 के आठ नोट राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगा कर थमा दिए।
संपर्क साधने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश ने शिकायतकर्ता को पिल्लूखेड़ा तहसील में बुला लिया। रिश्वत राशि दिए जाने के साथ इशारा करने पर एसीबी की टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश को काबू कर लिया और उसके कब्जे से ली गई रिश्वत राशि को बरामद कर लिया।
एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि टीम ने डाटा एंट्री ऑपरेटर वेदप्रकाश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।