Dhami Resignation Controversy : हरजिंदर सिंह धामी अपना इस्तीफा लेंगे वापस, फिर से संभालेंगे SGPC अध्यक्ष का पद
विकास कौशल/बठिंडा, 18 मार्च (निस)
Dhami Resignation Controversy : आज अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल हरजिंदर सिंह धामी को मनाने उनके घर पहुंचे। इस दौरान वह उन्हें मनाने के लिए कामयाब भी हो गए। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, करीब एक घंटे चली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के बाद धामी ने कहा कि लंबे समय से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के सदस्य मुझसे बार-बार इस्तीफा वापस लेने की अपील कर रहे थे। हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि खालसा पंथ का हुक्म सर्वोपरि माना जाता है।
उन्होंने कहा कि उनके मन में जो भी शंकाएं थीं, सुखबीर सिंह बादल से मुलाकात के बाद वे दूर हो गईं। इसके बाद धामी ने कहा कि वे तीन-चार दिन में अपना पद संभाल लेंगे। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी तीन दिन बाद अपना पदभार संभाल लेंगे। इस मौके पर सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि हुजूर साहब तख्त पटना साहिब, दिल्ली एसजीपीसी, एसजीपीसी तोड़ कर एसजीपीसी बनाईं गई।
ऐसे में सिखों के साथ जो हो रहा है, पूरी सिख कौम को डटकर मुकाबला करने की जरूरत है। सिख कौम की ताकत गुरुद्वारों से आती है तो हमें हमें इकट्ठा होकर इन्हें बचाना होगा। इस अवसर पर सुखबीर बादल के साथ अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदर जनमेजा सिंह सेखों और अन्य नेता भी मौजूद थे।