Bamber Thakur Firing Case : हरियाणा के थे कांग्रेस नेता बंबर गोलीकांड में शामिल दो शूटर, पुलिस कर रही छानबीन
ज्ञान ठाकुर/शिमला, 18 मार्च।
Bamber Thakur Firing Case : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेता व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर बिलासपुर में गोलियां बरसाने वाले हमलावरों को प्रदेश पुलिस पड़ोसी राज्यों में ढूंढ रही है। इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की है, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया है और उन्होंने हरियाणा में कई स्थानों पर दबिश दी है।
साथ ही हरियाणा पुलिस से भी इस मामले में मदद ली जा रही है क्योंकि चार में से दो शूटर हरियाणा के हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में एक विशेष व्यक्तवय के माध्यम से कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफतार किया है। इनमें चालक रितेश शर्मा, रोहित कुमार राणा और मनजीत सिंह शामिल है।
तीनों आरोपी 19 मार्च तक पुलिस रिमांड पर है। इस घटना में पुलिस ने 24 खाली कारतूस बरामद किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि रोहित कुमार और मंजीत सिंह मुख्य साजिश कर्ताओं में से है और गोलीबारी की घटना की निगरानी और समन्वय कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में कुल चार शूटर शामिल थे। इनमें से दो की पहचान हो चुकी है। इनमें अशोक निवासी रितौली रोहतक और सागर निवासी रितौली रोहतक शामिल है।
इन शूटरों के बिलासपुर में ठहरने के स्थान की भी पहचान हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें पड़ोसी जिलों और राज्यों में भेजी गई है। हरियाणा पुलिस की सहायता भी ली जा रही है। प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त डीजीपी ज्ञानेश्वर सिंह इस मामले की निगरानी कर रहे हैं जबकि डीआईजी सौम्या सम्वासिवन इस मामले में गठित एसआईटी का नेतृत्व कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में शामिल चारों शूटरों को गिरफतार कर लिया जाएगा।
इस बीच मुख्यमंत्री ने विधानसभा में शून्य काल के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा यह मामला उठाए जाने पर कहा कि वह इस मामले की जांच पूरी होने तक बंबर ठाकुर को राजनीतिक बयानबाजी न करने और आरोप न लगाने को कहेंगे। वहीं, पंजाब में एचआरटीसी बसों को रोके जाने पर सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार से इस पर बात की जाएगी। चीफ इंजीनियर मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि डीजीपी को आदेश दिए गए हैं कि उनका पता लगाया जाए। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल ऑफ रखा है, जिससे उनका पता नहीं चल पा रहा हैं। लेकिन पुलिस की टीम उन्हें तलाशने में लगी है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नाम लेकर किसी को बदनाम करना हिमाचल की संस्कृति नहीं है। एम्स देश का नामी संस्थान है। उसके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने हिमाचल में हुड़दंग मचा रहे पड़ोसी राज्य के युवाओं पर कहा कि इन्हें रोका जाना चाहिए। पंजाब में एचआरटीसी बस को रोका गया और उसमें भिंडरावाला के फोटो लगाए गए। उन्होंने कहा कि क्या सीएम सुनिश्चित करेंगे कि पंजाब सरकार के साथ मामला उठाया जाएगा ताकि इस पर बातचीत हो सके। नहीं तो आने वाले समय में स्थिति और खराब हो जाएगी। इस पर गंभीरता से सोचना होगा। उन्होंने बिजली बोर्ड के गायब चीफ इंजीनियर का मामला भी उठाया।
हुड़दंग पर पंजाब से होगी शिकायत
पड़ोसी राज्य पंजाब में एचआरटीसी बसों को रोके जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार से इस पर बात की जाएगी। चीफ इंजीनियर मामले पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि डीजीपी को आदेश दिए गए हैं कि उनका पता लगाया जाए। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपना मोबाइल ऑफ रखा हैए जिससे उनका पता नहीं चल पा रहा हैं लेकिन पुलिस की टीम उन्हें तलाशने में लगी है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।