Haryana News-सीवन में 51वां रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
सीवन, 16 मार्च (निस)
सीवन रामा आश्रम में ‘नेकी का घर’ संस्था गुहला-चीका और लायंस क्लब कैंथल आइकॉनिक के संयुक्त तत्वावधान में 51वां रक्तदान एवं नि:शुल्क मेडिकल जांच कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीवन नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रतिनिधि व समाजसेवी संदीप सैनी ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ‘नेकी का घर’ संस्था के प्रधान हुकम सिंह मैहला ने की।
शिविर के दौरान 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डॉ. कुशल मेहता ने 152 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान सभी आवश्यक टेस्ट किए गए और नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस अवसर पर लायन राकेश चुघ, विवेकशील खरबंदा, अशोक अरोड़ा, बंटी सैनी, जितेश आहूजा, सन्नी कालड़ा, गुरदीप चाबा, डॉ. गुरदेव जोसन, मंजीत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।