मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana News-2 कारों में भीषण भिड़ंत, 1 की मौत दूसरा घायल

04:00 AM Mar 17, 2025 IST
एक गाड़ी बिजली के खंभे से तो दूसरी पेड़ से जा टकरायी
Advertisement

अम्बाला शहर, 16 मार्च (हप्र)नन्यौला रोड पर मटहेड़ी के पास 2 कारों में जोरदार भिड़ंत में एक कार सवार यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरी कार के चालक को चोटें लगी। घायल को अम्बाला शहर के सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान सूदन लाल निवासी गांव अद्दोमाजरा, थाना नग्गल के रूप में हुई है। वह अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने मामा के पोते की शादी में गांव टिवाना, जिला पटियाला (पंजाब) गया हुआ था। वापसी पर हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शम्भु लाल निवासी गांव अद्दोमाजरा थाना नग्गल की शिकायत पर केस दर्ज किया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि बीती रात विवाह समारोह से वापसी पर भी उसका बड़ा भाई सूदन लाल अपने जीजा की गाड़ी आल्टो में था। जब वह नन्यौला रोड पर मटहेड़ी में पीएन बैंक के पास पहुंचे तो पीछे से एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई और आल्टो में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही भाई की गाड़ी बिजली के खंभे से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने वाली गाड़ी थोड़ी आगे जाकर पेड़ से जा टकराई। डायल 112 की मदद से सूदन लाल व पोलो गाड़ी के चालक नवजोत सिंह निवासी बटरौन को सरकारी अस्पताल चौड़मस्तपुर पहुंचाया। डाक्टरों ने उसके भाई को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया व नवजोत को अम्बाला शहर के नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।

 

 

Advertisement