मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा : गंगवा

08:47 AM Mar 17, 2025 IST
हिसार में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, साथ में नवनिर्वाचित मेयर। -हप्र

हिसार, 16 मार्च (हप्र)
हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा है कि सरकारी कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें। यदि किसी स्तर पर सड़क निर्माण या अन्य कार्यों में लापरवाही पाई गई तो न केवल अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि संबंधित एजेंसी पर भी कार्रवाई निश्चित है।

Advertisement

पत्रकारों से बात कर रहे थे कैबिनेट मंत्री
रणबीर गंगवा रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर निर्माण कार्यों की चेकिंग होती है ताकि जनता के पैसे का सही जगह व सही समय पर सदुपयोग करवाया जा सके। उन्होंने हिसार की ऑटो मार्केट की सीवरेज व्यवस्था के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि यह मामला ध्यान में आते ही अधिकारियों को सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। केवल ऑटो मार्केट या हिसार ही नहीं बल्कि हर जगह की सीवरेज व सड़क व्यवस्था को उत्तम क्वालिटी के साथ सही करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

‘सरकार की नीतियों की वजह से जीते पार्षद’
रणबीर गंगवा ने कहा कि हिसार नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवीण पोपली लगभग 65 हजार मतों से चुनाव जीते हैं, जो ऐतिहासिक जीत है। इसके अलावा 20 में 17 पार्षद भी भाजपा के जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह सब केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा भाजपा के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है।
भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित मेयर व पार्षदों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेयर व पार्षदों की जीत के साथ ही उनकी जिम्मेदारी व जवाबदेही बढ़ गई है। पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मेयर व पार्षद बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मेयर व जीते हुए पार्षदों के अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की शहर के प्रति जवाबदेही है। नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि वे सदैव जनता की समस्याओं को दूर करने व विकास कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement