कालांवाली, 17 मार्च (निस)
कालांवाली-रोड़ी रोड पर गांव तिलोकेवाला के पास सोमवार को पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ के साथ नये सत्र 2025-2026 के कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई। इसके तत्पश्चात स्कूल में चेयरमैन गुरलाब सिंह, वाइस चेयरमैन सुखराज सिंह सिंधु, जनरल सेक्रेटरी गुरप्रताप सिंह, सचिव सुखविंद्र सिंह, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, मैंबर हरदीप भुल्लर ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रखंड की और स्कूल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में भाजपा के हलका जनप्रतिनिधि राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने आए हुए मेहमानों व अभिभावकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इंटरनेशनल स्कूल खुलना एक बेहतरीन कदम है। इससे ग्रामीण आंचल के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उनके भविष्य के लिए बेहतर संभावनाएं खुलेगी। चेयरमैन गुरलाब सिंह ने बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।
फोटो-
कालांवाली स्थित स्कूल में मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रचंड करते स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य।-निस
कालांवाली, 17 मार्च (निस)
कालांवाली-रोड़ी रोड पर गांव तिलोकेवाला के पास सोमवार को पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल में श्री सुखमणि साहिब के पाठ के साथ नये सत्र 2025-2026 के कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की गई।
इसके तत्पश्चात स्कूल में चेयरमैन गुरलाब सिंह, वाइस चेयरमैन सुखराज सिंह सिंधु, जनरल सेक्रेटरी गुरप्रताप सिंह, सचिव सुखविंद्र सिंह, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, मैंबर हरदीप भुल्लर ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रचंड की और स्कूल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में भाजपा के हलका जनप्रतिनिधि राजेंद्र सिंह देसूजोधा ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने आए हुए मेहमानों व अभिभावकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने कहा कि ग्रामीण आंचल में इंटरनेशनल स्कूल खुलना एक बेहतरीन कदम है। इससे ग्रामीण आंचल के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और उनके भविष्य के लिए बेहतर संभावनाएं खुलेगी। चेयरमैन गुरलाब सिंह ने बताया कि यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों के लिए वरदान साबित होगा।