मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रायपुररानी में कैंटीन शुरू 10 रुपये में मिलेगा भोजन

06:50 AM Mar 18, 2025 IST
मार्केट कमेटी के सदस्य कैंटीन में 10 रुपये में पौष्टिक भोजन देने के बारे में बताते हुए।

रायपुररानी, 17 मार्च (निस)
किसानों और मजदूरों को सस्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए रायपुररानी अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन की शुरुआत की गई । यह पहल मार्केट कमेटी और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के सहयोग से की गई है। मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस कैंटीन में मात्र 10 रुपये प्रति थाली भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसानों और मजदूरों को सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। मंडी सुपरवाइजर दीपिका ने बताया कि यह कैंटीन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहेगी। पहले ही दिन 100-150 किसानों और मजदूरों ने यहां भोजन किया। फसल के समय उन्हें बाहर महंगा खाना खाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें मंडी में ही सस्ता और पौष्टिक भोजन मिलेगा। साथ ही, उनके विश्राम की भी व्यवस्था की गई है। इस कैंटीन का संचालन सेल्फ-हेल्प ग्रुप कोऑपरेटिव सोसाइटी को सौंपा गया है, जिससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी।

Advertisement

Advertisement