मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में BJP ने बनाए 27 जिला अध्यक्ष, 7 जिलों में पुराने चेहरों पर दांव

11:24 AM Mar 17, 2025 IST

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 17 मार्च

Advertisement

Haryana BJP:  हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने जिलाध्यक्ष बना दिए हैं। शनिवार की रात तय की गई गाइड लाइन के तहत सोमवार को पार्टी ने सभी 27 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने 20 जिलों में नये चेहरों को पार्टी की कमान सौंपी है। वहीं सात जिलों में पुराने चेहरों को ही फिर से मौका दिया है। सोमवार की शाम ही पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित पार्टी कार्यालय में नये जिलाध्यक्षों की पहली बैठक भी बुला ली है।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। यही नहीं, सीएम नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सभी नये जिलाध्यक्षों को अपने आवास पर रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है। जिलाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष पद का चुनाव होगा। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को फिर से मौका मिलने की प्रबल संभावना है। प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद पहले स्टेट बॉडी बनेगी।

Advertisement

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार और उनकी अनमुति लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की है। पार्टी ने पंचकूला में अजय मित्तल को, अंबाला में मंदीप राणा को, यमुनानगर में राजेश सपरा को, कुरुक्षेत्र में सरदार तेजेंद्र गोल्डी को, कैथल में ज्योति सैनी को, करनाल में प्रवीन लाठर को, पानीपत में दुष्यंत भट्ट को, सोनीपत में अशोक भारद्वाज को तथा गोहाना में बिजेंद्र मलिक को जिलाध्यक्ष बनाया है।

इसी तरह से जींद में तेजेंद्र ढुल को, रोहतक में रणबीर सिंह ढाका को, झज्जर में विकास वाल्मीकि को, डबवाली में रेणु शर्मा को, सिरसा में यतीन्द्र सिंह एडवोकेट को, हांसी में अशोक सैनी को, हिसार में आशा खेदड़ को, फतेहाबाद में प्रवीन जोड़ा को, भिवानी में वीरेंद्र कौशिक को, दादरी में इंजीनियर सुनील को, रेवाड़ी में वंदना पोपली को, महेंद्रगढ़ में यतेंद्र राव को, गुरुग्राम में सर्वप्रिय त्यागी को तथा पटौदी में अजीत यादव को जिले की कमान सौंपी है।

वहीं नूंह में सुरेंद्र सिंह पिंटू, पलवल में विपिन बैंसला, बल्लबगढ़ में सोहनपाल सिंह तथा फरीदाबाद में पंकज पूजन रामपाल को जिलाध्यक्ष बनाया है। पार्टी ने जिन सात पुराने चेहरों पर दाव लगाया है, उनमें रोहतक से रणबीर सिंह ढाका, यमुनानगर में राजेश सपरा, रेवाड़ी में वंदना पोपली, अंबाला में मंदीप राणा, पानीपत में दुष्यंत भट्ट, जींद में तेजेंद्र ढुल शामिल हैं। इसी तरह हिसार जिलाध्यक्ष रहे अशोक सैनी को इस बार नये संगठनात्मक जिले हांसी का जिलाध्यक्ष बनाया है।

Advertisement
Tags :
bhartiyjanta partyHaryana BJPharyana newsHindi Newsभारतीय जनता पार्टीहरियाणा भाजपाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार