Haryana Budget 2025-26 : हरियाणा के खिलाड़ियों पर सरकार मेहरबान, ओलंपिक-2036 निशाने पर खिलाड़ी बीमा योजना, 20 लाख तक का उपचार
दिनेश भारद्वाज
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 17 मार्च।
ओलंपिक, एशियाई और कॉमन वेल्थ खेलों में जलवा दिखाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों पर राज्य की नायब सरकार मेहरबान है। खेल बजट में 41 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ी बीमा योजना सहित कई तरह की नई योजनाओं का ऐलान बजट में किया है। साथ ही, खिलाड़ियों की छात्रवृत्ति व डाइट मनी भी बढ़ाई है। प्रदेश की 5 यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर भी बनेंगे।
रोहतक की महर्षि दयानंद, हिसार की चौधरी चरण सिंह व गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कुरुक्षेत्र तथा रेवाड़ी की इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में नये खेल उत्कृष्टता केंद्र खोले जाएंगे। 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए ‘मिशन ओलंपिक्स-2036 विजयीभव’ योजना के तहत सीएम ने 20 करोड़ का प्रावधान किया है। साथ ही, ओलंपिक खेलों में 36 पदक हासिल करने का लक्ष्य भी रखा है।
राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 20 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज देने के लिए ‘खिलाड़ी बीमा योजना’ शुरू होगी। बीमा का प्रीमियम सरकार द्वारा दिया जाएगा। अखाड़ों को और बेहतर बनाने तथा प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए राज्य व जिला स्तर पर हर साल तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर प्रथम अखाड़े को 50 लाख, द्वितीय को 50 और तृतीय को 20 लाख का नकद इनाम मिलेगा।
इसी तरह जिला स्तर पर प्रथम अखाड़े को 15 लाख, द्वितीय को 10 लाख और तृतीय को 5 लाख का कैश अवार्ड मिलेगा। प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाओं के लिए सरकार ने पीपीपी मोड पर दो खेल परिसरों को चलाने का निर्णय लिया है। यह पायलट प्रोजेक्ट होगा। अगर बेहतर नतीजे आए तो बाकी खेल परिसर भी पीपीपी मोड पर चलाए जाएंगे। युवाओं को नशे से दूर करने के लिए अब भारत्तोलन और योग खिलाड़ियों को भी खेल उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे।
नर्सरियां बढ़ेंगी, डाइट मनी भी बढ़ाई
प्रदेश में अभी तक 1500 खेल नर्सरियां स्थापित की जाती रही हैं। अब सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 2000 करने का निर्णय लिया है। साथ ही, खेल नर्सरियों में प्रशिक्षण लेने वाले 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को मिलने वाली 1500 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 2000 रुपये किया है। वहीं 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को 2000 की बजाय मासिक 3000 रुपये मिलेंगे। वहीं आवासी अकादमियों में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों की डाइन मनी 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन की है।
खेलो हरियाणा एप होगी शुरू
खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ‘खेलो हरियाणा एप’ लांच होगी। इसके जरिये खिलाड़ी अपनी खेल प्रयोजन व प्रदर्शन संबंधी तथा अन्य पहलुओं को डिजिटल तरीके से प्रबंधित कर पाएंगे। इसका सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। प्रदेश के सभी सरकारी खेल स्टेडियमों की जीआईएस मैपिंग हेागी। ऐसे 10 गांवों/कस्बों में नये स्टेडियम बनाए जाएंगे, जहां खिलाड़ियों के लिए 10 किमी दूर तक कोई सरकारी खेल स्टेडियम नहीं है।
अकादमी बना सकेंगे खिलाड़ी
ओलंपिक स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ी अब अगर चाहेंगे तो अपने गृह जिला में खुद की अकादमी बना सकेंगे। अकादमी निर्माण के लिए सरकार द्वारा बैंकों से पांच करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस लोन के ब्याज पर दो प्रतिशत की सब्सिडी सरकार देगी। इसी तरह सरकार ने प्रदेश व जिला स्तर पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के कौशल केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इनमें खिलाड़ियों को विदेशी भाषा सीखाई जाएगी।
सभी जिलों में एक्सीलेंस सेंटर
नायब सरकार ने पीपीपी मोड पर सभी जिलों में एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। वहीं युवाओं की कौशल क्षमताओं को मान्यता देने के लिए हर वर्ष जिला व प्रदेश स्तर पर ओपन कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सरकारी आईटीआई में मशीनरी व उपकरणों के लिए बजट को 39 करोड़ से बढ़ाकर 90 करोड़ किया है।