सेनाधिकारी से मारपीट के आरोप, 12 पुलिसकर्मी निलंबित
संगरूर, 17 मार्च (निस)
सरकारी राजिंदरा अस्पताल पटियाला के निकट 13 मार्च को कार पार्किंग को लेकर हुए झगड़े के मामले में पटियाला पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दो दिन बाद, एक सेना अधिकारी और उनकी पत्नी ने पुलिस पर क्रूरता का आरोप लगाया। नयी दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में तैनात कर्नल पुष्पिंदर बाठ ने दावा किया कि उन पर 13 मार्च की रात को हमला हुआ था। फिलहाल उनका और उनके बेटे के साथ इलाज चल रहा है, यह हमला उन पर कथित तौर पर पटियाला में तैनात पुलिस कर्मियों ने हमला किया था।
विभागीय जांच के आदेश
इस मामले को लेकर पटियाला के एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर और 9 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। इस की पुष्टि करते हुए एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि 12 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तार से जांच करेंगे और न्याय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की लेकिन सैन्य अधिकारी के परिवार वालों ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों पर पिता-पुत्र पर हमला करने का आरोप लगाए हैं।
यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे और अस्पताल जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि कर्नल और उनके बेटे ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया, जो नशे में थे। पुलिस के अनुसार एक ढाबा मालिक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर की गई है। उधर कर्नल पुष्पिंदर बाठ की पत्नी जसविंदर बाठ ने कहा कि उनके पति और बेटा सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास एक ढाबे के पास रूके थे। उन्होंने कहा कि जब वे कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तभी पुलिस कर्मियों मौके पर पहुंचे और कर्नल से कार हटाने को कहा। जसविंदर बाठ ने कहा ‘जब मेरे पति ने उनकी भाषा पर आपत्ति जताई तो एक पुलिसकर्मी ने मुक्का मारा और बाद में सभी पुलिसकर्मियों ने मेरे पति और मेरे बेटे की पिटाई की।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सीसीटीवी फुटेज और उनकी पहचान के बावजूद पुलिस पुलिसकर्मियों के खिलाफ पक्षपातपूर्ण भूमिका निभा रही है।