प्रॉपर्टी विवाद में दादी की गोली मारकर हत्या
रोहतक, 10 सितंबर (निस)
सांपला थाना के अंतर्गत गांव समचाना में एक युवक ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपनी दादी की गोली मारकर हत्या कर दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि कुछ जमीन बुजुर्ग महिला के नाम थी, जिसे वह अपने पोते के नाम नहीं कर रही थी और इसी के चलते पोते ने दादी की गोली मारकर हत्या की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को गांव समचाना निवासी 89 वर्षीय चमेली देवी घर में चारपाई पर बैठी थी, इसी दौरान उसका पोता राजू आया और दादी के साथ झगड़ा करने लगा। बताया गया है कि राजू ने पिस्तौल निकालकर दादी के सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गया। सिर में गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहंुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जा रही और आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी।