Pumbuch Festival कश्मीरियों का देश के विकास में बड़ा योगदान: गौरव गौतम
विवेक बंसल/हमारे प्रतिनिधि
गुरुग्राम, 14 अप्रैल
Pumbuch Festival गुरुग्राम में आयोजित कश्मीरी सांस्कृतिक महोत्सव 'पुंबुच' में हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर केवल भौगोलिक रूप से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना में भी भारत का ताज है।
सेक्टर-66 स्थित जॉय स्ट्रीट में रविवार को आयोजित इस महोत्सव में मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने विपरीत परिस्थितियों में भी देश सेवा में योगदान देकर मिसाल कायम की है।
उन्होंने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को नए विकास पथ पर अग्रसर किया है।
‘पुंबुच सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित इस महोत्सव में जम्मू और श्रीनगर सहित देशभर के कश्मीरी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यक्रम में कश्मीरी साहित्य की गौरवशाली परंपरा को भी प्रस्तुत किया गया।
मंत्री ने कहा कि आज कश्मीर में बड़ी औद्योगिक इकाइयों का निवेश बढ़ रहा है, यातायात सुगम हो रहा है और कश्मीरी पंडितों को उनका खोया हुआ सम्मान लौटाने की दिशा में ठोस कार्य हो रहे हैं। उनका विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद का समूल नाश होगा।
मंत्री ने साहित्यकार योगेश्वरी भट्ट की पुस्तकों ‘शिवसूत्र एवं स्पंदकारिका’ और ‘शिव योगिनी लेलेश्वरी’ का विमोचन कर सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सौहार्द और समरसता की भावना भी प्रबल हुई।
कार्यक्रम में योगिंदर टीकू, राहुल वली, रोहित भट्ट, प्रीति सप्रू, गोपी सप्रू और आयोजक सुपर्णा सप्रू सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं।