सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों से शीघ्र निभाए वादा : महासंघ
चंबा, 30 मार्च (निस)
जिला चंबा आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ललित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ललित शर्मा ने कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की। इसमें विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने कहा कि महंगाई के दौर में मात्र 5000 मासिक वेतन दिया जा रहा है। जो की न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को अधीक्षण अभियंता महोदय के समक्ष उठाया जाएगा। बैठक में सरकार के द्वारा बजट सत्र में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नाममात्र वेतन वृद्धि की गई है, जोकि कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है, क्योंकि इस महंगाई के दौर में मात्र 12000 मासिक वेतन में जीवन यापन करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है। महासंघ ने एक मत होकर आवाज उठाई की सबसे पहले प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करे ताकि 58 साल तक ये कर्मचारी नौकरी कर सकें।