जीएमडीए ने शीतला माता रोड पर चलाया अतिक्रमण विरोधी अभियान
गुरुग्राम, 26 मार्च (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए शीतला माता रोड पर पहला प्रवर्तन अभियान चलाया। इस प्रमुख मार्ग पर अवैध निर्माणों के बारे में नागरिकों से कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जो व्यस्ततम आवागमन अवधि के दौरान यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री श्यामल मिश्रा ने भी निर्देश दिया था कि शीतला माता रोड पर मौजूद बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए, जो शहर की प्रमुख सड़कों में से एक है। जीएमडीए के प्रवर्तन विंग ने डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ के नेतृत्व में मोहित शर्मा, नोडल अधिकारी, स्ट्रीट्स फॉर पीपल गुरुग्राम और अन्य एमसीजी अधिकारियों के साथ समन्वय करके बुधवार को अनधिकृत ढांचों को हटाने और सार्वजनिक भूमि को पुनः प्राप्त करने के लिए पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान 50 से अधिक पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। डीटीपी जीएमडीए ने कहा-सीआरपीएफ चौक से लेकर शीतला माता मंदिर तक पूरे मार्ग को कवर किया गया, जिसमें 70 दुकानदारों द्वारा बनाए गए अवैध टिन शेड को ध्वस्त किया गया। उनकी दुकानों के सामने प्रदर्शन के लिए रखे गए सामान/उत्पादों और अन्य अतिक्रमणों को हटाकर सड़क के हिस्से को खाली कराया गया। इसके अलावा, जीएमडीए के बॉक्स नालों पर लगाए गए विज्ञापन बोर्ड और टिन शेड भी हटाए गए।
जीएमडीए के 30 मीटर चौड़े मास्टर सेक्टर रोड पर किए गए सभी अतिक्रमणों को हटाने के लिए सभी दुकानदारों को सूचित करने के लिए दो दिनों तक पूर्व घोषणाएं की गई थीं। बाठ ने कहा, ‘हम नियमित जांच सुनिश्चित करेंगे और सड़क पर बारीकी से निगरानी करने के लिए निरीक्षण दौरे करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस सड़क पर फिर से अतिक्रमण न हो। कानून का पालन न करने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’