मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देशभर में करीब 34 करोड़ की ठगी का खुलासा

06:46 AM Mar 27, 2025 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 26 मार्च (हप्र)
पुलिस ने ठगी की 9017 शिकायतों में कार्रवाई करते हुए देशभर में करीब 34 करोड़ रुपये की ठगी के 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को जानकारी दी कि गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद किए 9 मोबाइल फोन का इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से जांच करवाने पर ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ। साइबर अपराध के सहायक आयुक्त प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों द्वारा 24 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। थाना साइबर अपराध पूर्व से महिला उपनिरीक्षक सीमा ने ठगी के आरोपी भेरूलाल शर्मा, हितेश सेन व देवेंद्र को काबू किया। आरोपी अभिषेक तिवारी, दीपक राजपूत, राजेंद्र कुमार व मनीष श्रीवास्तव को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही नरेंद्र ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार किया। मयंक नरूला व दिनेश वर्मा को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी एएसआई शिव कुमार ने काबू किया। वहीं आरोपी प्रकाश चंद्र, रजत, विकास उर्फ विक्की, सुनील कुमार, दीपक उर्फ मोनू, ताहिर हुसैन, दीपक कुमार, रणदीप, नवीन कुमार, दीपांशु, धीरज तंवर व राहुल को पुलिस थाना साइबर पूर्व में अनुसन्धान अधिकारी मुख्य सिपाही पारसराम ने काबू किया। आरोपी ताहिर नसीम मलिक, बिजेंदर मेघवाल व योगेश कुमार जाखड़ को पुलिस थाना साइबर पूर्व में जांच अधिकारी एएसआई राकेश द्वारा काबू किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 33 करोड़ 94 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 9017 शिकायतें और 310 केस दर्ज हैं। इनमें से 24 केस हरियाणा में दर्ज हैं। गुरुग्राम में साइबर ठगी के 5 केस दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस की जांच में ये सामने आया कि आरोपी इन्वेस्टमेंट फ्रॉड व डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी करते थे।

Advertisement

Advertisement