मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चार पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

04:34 AM Mar 18, 2025 IST

 

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 मार्च (हप्र)

हल्लोमाजरा पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित रूप से नेशनल यूथ अवार्डी रोहित कुमार को पीटने के मामले में कार्रवाई करते हुए चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने 4 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्हेंने रोहित कुमार को जमीन पर गिराकर डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसका अंगूठा टूट गया, सिर और चेहरे पर सूजन आ गई और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट पहुंची। परिवार वालों ने मारपीट करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसएसपी को शिकायत दी थी और एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई सेवा सिंह, एएसआई रणजीत सिंह और कांस्टेबल दीपक को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि रोहित को इलाज के लिए सेक्टर 32 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीड़ित रोहित ने बताया कि वह और उसका दोस्त गोबिंद शनिवार शाम हल्लोमाजरा चौकी पहुंचे थे, जहां उनकी दो परिचित लड़कियां शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने आई थीं। रोहित का आरोप है कि पुलिस ने लड़कियों की मदद करने के बजाय उन्हें थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। जब रोहित और उनके दोस्त ने पुलिस से मानवता दिखाने की अपील की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। पुलिस चौकी में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें सब कैद हुआ है। इसके बाद एसएसपी ने शिकायत पर कार्रवाई की।

 

Advertisement