लाडवा में राइस मिल में आग से करोड़ों का नुकसान
लाडवा (निस)
लाडवा-पिपली रोड पर सौंटी गांव के नजदीक आरके राइस मिल में अचानक आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। यह आग शुक्रवार रात करीब 3 बजे लगी बताई जाती है। आग लगने की सूचना मिलते ही लाडवा पुलिस व दमकल विभाग की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद इस भयंकर आग पर काबू पाया। यही नहीं आग पर काबू पाने के लिए दो-तीन जेसीबी मशीनों का भी सहारा लिया गया। आग लगने के कारण का कोई पता नहीं चल पाया। आग आरके राइस मिल में रखी चावलों की पॉलिस व अन्य सामान में लगी थी। आरके राइस मिल के मालिक संदीप जैन ने बताया है कि आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी है। संदीप जैन ने बताया है कि आग लगने 2 करोड़ से भी अधिक का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की गाड़ियों को आग बुझाने में बहुत समय लगा है।