मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरकरी कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों में मची भगदड़

06:29 AM Apr 01, 2025 IST
रेवाड़ी के बावल की एक कंपनी में सोमवार को लगी आग से निकलता धुआं।- हप्र

रेवाड़ी, 31 मार्च (हप्र)
बावल के सेक्टर-3 स्थित मरकरी कंपनी के यूटिलिटी प्लांट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंचे चार दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। गमीमत यह रही कि कोई कर्मचारी आग की चपेट में नहीं आया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। बावल के सेक्टर-3 स्थित मरकरी कंपनी में जब कर्मचारी काम में जुटे हुए थे तो दोपहर डेढ़ बजे अचानक कंपनी के यूटिलीटी प्लांट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते चारों ओर धुआं ही धुआं छा गया। आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर काबू पाना शुरू कर दिया। कसौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बावल व रेवाड़ी से चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर सूचना पाकर कंपनी के मालिक तेजेन्द्र सचदेवा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सकुशल हैं।

Advertisement

Advertisement