आदमपुर के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : चंद्र प्रकाश
हिसार, 5 अप्रैल (हप्र)
विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाकर हलकावासियों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने आदमपुर में निर्माणाधीन हाई स्कूल रोड का निरीक्षण करके काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जनता दरबार में सड़क, सीवरेज व जलापूर्ति से संबंधित समस्याएं सामने आईं। विधायक चंद्रप्रकाश ने स्पष्ट किया कि उन्होंने आदमपुर हलके में विकास कार्य जल्द करवाने संबंधी मांग विधानसभा के बजट सत्र में रखी थी। आदमपुर में सीवरेज लाइन के लिए बहुत सी सड़कों को उखाड़ा गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शहर की कई सड़कों की हालत खस्ता है, इसलिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की कि जल्द विकास कार्य पूरे करवाए जाएं।
विधायक ने बताया कि सीवरेज लाइन का कार्य व जलापूर्ति की लाइन का कार्य भी जल्द पूरा करवाने की मांग की गई। आदमपुर हलके में पीने के पानी की किल्लत है, इसलिए नए वाटर वर्क्स प्राेजेक्ट के लिए बजट जारी करने पर भी जोर दिया गया। चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके के निवासियों ने उन पर विश्वास जताकर प्रतिनिधि बनाया है, इसलिए वे अपना दायित्व निभाते हुए आदमपुर हलके के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। आदमपुर में हर शुक्रवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है।