पीएम मोदी हरियाणा को देंगे कई सौगातें : धर्मबीर सिंह
भिवानी, 12 अप्रैल (हप्र)
भिवानी में भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी हरियाणा आएंगे और कई बड़ी सौगातें देंगे। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी भिवानी के मेडिकल कॉलेज व हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी समय के साथ बढ़ती बिजली की मांग को लेकर 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट की सौगात भी हरियाणा को देंगे।
सांसद धर्मबीर ने गुजरात में हुए कांग्रेस के अधिवेशन को लेकर कहा कि देश में भाजपा के अलावा कोई पार्टी नहीं। कांग्रेस विपक्ष का दर्जा पाने के प्रयास कर रही है। कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ चुका है। उन्होंने बिहार चुनावों में भाजपा की हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली की तर्ज पर भारी जीत का दावा किया।
कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा बार-बार हरियाणा चुनावों में भाजपा द्वारा चुनाव मैनेज व लूट के आरोपों पर सांसद धर्मबीर सिंह ने नसीहत देते हुए कहा कि खुद की गलती दूसरों पर थोपने की बजाय खुद में सुधार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे दलों की सरकारों के समय क्या हालात हुए, सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी को देश हित में बात करनी चाहिए।
रैली का दिया न्यौता
चरखी दादरी (हप्र) : भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय गांव चलो बस्ती चलो कार्यक्रम में क्षेत्रीय जुड़ाव को सशक्त बनाने एवं ग्रामीण विकास की जमीनी गतिविधियों को जानने के उद्देश्य से सांसद धर्मबीर सिंह ने शनिवार को विधायक उमेद पातुवास के साथ बाढड़ा हलके के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को 14 अप्रैल को हिसार में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्यौता दिया। सांसद धर्मबीर सिंह ने गांव जीतपुरा, उमरवास, नांधा, कादमा, बडराई, नौरंगाबास में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष रूप से उनकी राय ली और नीति-निर्माण में आमजन की भागीदारी को महत्व देने की बात कही। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर चांदवास, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, जिला पार्षद अशोक कादमा इत्यादि मौजूद रहे।