प्रधानमंत्री की रैली को लेकर लोगों में भारी उत्साह : आरती राव
महेंद्रगढ़/नारनौल/कनीना, 12 अप्रैल (हप्र/निस)
स्वास्थ्य कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 अप्रैल को हिसार में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा में कनीना सहित महेंद्रगढ़ जिले से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच तथा आमजन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह है और सभी वर्गों के लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। रैली की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली भाजपा संगठन की एकजुटता का प्रतीक तो बनेगी ही, साथ ही यह प्रदेश के विकास की दिशा में एक निर्णायक क्षण भी होगा। उन्होंने महेंद्रगढ़ जिला के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में हिसार पहुंचकर इस ऐतिहासिक रैली में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत एवं विकसित हरियाणा के संकल्प को मजबूत करें।