मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्वकर्मा चौक के पास 9 लाख से बनेगा सार्वजनिक शौचालय

06:00 AM Apr 06, 2025 IST
सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ करतीं सरोज राठी। -निस

बहादुरगढ़, 5 अप्रैल (निस)
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने शनिवार को रेलवे रोड पर दुकानदारों की मौजूदगी में विश्वकर्मा चौक के पास 9 लाख रुपए से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि रेलवे रोड पर दुकानदार भाइयों ने सार्वजनिक शौचालय बनाने की मांग की थी। आज दुकानदार भाइयों की इस मांग को पूरा करते हुए सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। जल्द यहां दुकानदारों व आमजन के लिए एक सार्वजनिक शौचालय उपलब्ध होगा जिसकी देखरेख नगर परिषद करेगी। चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। मौके पर नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, पार्षद राजेश तंवर, जेई नीरज व रेलवे रोड के दुकानदार मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement