नशे, महिला अपराधों पर पुलिस की गोष्ठी आयोजित
फरीदाबाद (हप्र) : पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने अपराध समीक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व महिला विरुद्ध अपराध को लेकर अपने कार्यालय सेक्टर-21सी में क्राइम रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक व प्रभारी अपराध शाखाओं को नशा तस्करों पर प्रहार करने, संगीन अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने, पुराने लंबित मामलों का निष्पादन, महिला वृद्ध अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने व शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने बारे निर्देशित किया गया। गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक जसलीन कौर, पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह, पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ कुशल पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा समेत सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे।