वार्षिक मेला श्रद्धालुओं को खींच लाता है अम्बाला की धरती पर : नायब
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 12 अप्रैल
महर्षि कश्यप सप्त ऋषियों में एक हैं और यहां देवीनगर अम्बाला शहर में कश्यप समाज की पवित्र भूमि पर हर वर्ष वार्षिक मेले के साथ-साथ माता का जागरण करवाया जाता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और महर्षि कश्यप व मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यह कहना है हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का। उन्होंने बरसात के बीच आज देर शाम कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी व ऑल इंडिया कश्यप राजपूत सभा द्वारा देवीनगर में आयोजित 50वें वार्षिक मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने यहां माता के मंदिर में माथा टेका। यहां पहुंचने पर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप भारद्वाज व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें पगड़ी, कलश व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उनके साथ पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, मेयर शैलजा सचदेवा, इंद्री के विधायक राम कुमार कश्यप व भाजपा जिला अध्यक्ष मनदीप राणा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सैनी ने श्रद्धालुओं को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है। कश्यप राजपूत पंजाबी वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर वर्ष यहां पर वार्षिक मेले का आयोजन व मां भगवती का जागरण किया जाता है जिसमें उन्हें आने का मौका मिलता है और इस मौके पर उन्हें महर्षि कश्यप व मां के चरणों में शीश नवाने का भी अवसर मिलता है। सभा द्वारा यहां पर शेड बनवाने की मांग पर मुख्यमंत्री सैनी ने 21 लाख देने की घोषणा की। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि हर वर्ष महर्षि कश्यप का आशीर्वाद लेने के लिए दूरदराज से यहां श्रद्धालु पहुंचते हैं और आज भी यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज द्वारा सरकार के आगे जो भी मांग रखी गई, सरकार ने एक एक मांग को पूरा करने का काम किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप भारद्वाज कश्यप ने मुख्यमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। मौके पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप भारद्वाज कश्यप व चेयरमैन ओम मेहरा मौजूद रहे।