शिक्षा संस्कार के साथ रोजगार मुहैया करवाने का भी महत्वपूर्ण जरिया : मनोहर लाल
पानीपत,12 अप्रैल (वाप्र)
केंद्रीय ऊर्जा आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को गीता यूनिवर्सिटी नौल्था में आयोजित पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार मौजूद रहे। संस्थान ने केंद्रीय मंत्री व हरियाणा मंत्री का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मंत्री मनोहर लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार देती है। रोजगार के साथ-साथ जीवन के स्तर को ऊंचा उठाने में भी अहम भूमिका निभाती है। एक शिक्षित व्यक्ति के अंदर समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे गुणों का समावेश होना जरूरी है। उन्होंने आसन कला व नौल्था ग्राम पंचायत के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा की। हरियाणा के पंचायत खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश विकास के चरण को छू रहा है। गांव में ई लाइब्रेरी के लिए कार्य शुरू हो चुका है। गांव छतरपुर व्यायाम शालाओं को बनाया जाएगा। सभी गांव के बाहर श्मशान घाट बनाए जाएंगे। मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार, गजेंद्र सलूजा, जिला महामंत्री रोशन लाल, रंजीता कौशिक, जीयू के चांसलर एसपी बंसल, गीता बंसल, निशांत बंसल, अंकुश बंसल, डॉ. विकास सिंह, डॉ. गुलशन चौहान व डॉ .अशोक अरोड़ा मौजूद रहे।