लिटल कैम्पस इंटरनेशनल स्कूल में बैसाखी की धूम
06:00 AM Apr 13, 2025 IST
पिपली (कुरुक्षेत्र), (निस) : लिटल कैम्पस इंटरनेशनल स्कूल नरकातारी रोड में बैसाखी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम कर संचालिका व प्रिंसिपल सोनिया ने बच्चों को बैसाखी पर्व व इसके शुभ आगमन की महत्वता समझायी। बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य व भांगड़ा से पर्व दर्शको में उमंग और सकारात्मक उर्जा का संचार किया। प्रिंसिपल बच्चों एवं स्टाफ सदस्यों को बैसाखी की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल सोनिया ने जलियांवाला बाग से जुड़ी घटना का भी जिक्र किया और बच्चों को उनकी प्रस्तुति पर सराहना भरे शब्दों से प्रेरित किया। कार्यक्र में स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement