मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खाद के साथ कीटनाशक दवा देने पर भड़के किसान नेता

01:20 PM Aug 25, 2021 IST

राजपुरा, 24 अगस्त (निस)

Advertisement

नयी अनाज मंडी में भारती किसान यूनियन के नेता मनप्रीत सिंह नीलपुर, जसवंत सिंह खेड़ी गंडिया वा उजागर सिंह खैरपुर की अगुआई में किसानों ने एक खाद विक्रेता के खिलाफ नारेबाजी की व किसानों ने तहसीलदार को इस संबंधी मांग पत्र भी सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि उक्त दुकानदार किसानों को खाद के थैलों के साथ कीटनाशक दवाइयों के पैकेट भी जबरदस्ती दे रहे हैं। अभी किसानों को फसल के लिए उस दवाई की जरूरत भी नहीं है। उन्होंने बताया कि खाद के थैलों की कीमत 275 रुपये प्रति थैला है जबकि साथ दी जा रही दवाई की कीमत 500 रुपये है। किसानों ने कहा कि उनको खाद देने के साथ-साथ ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस मौके तेजिंदर सिंह, लीला सरपंच, परमिंदर सिंह, मंजीत सिंह घुमाना, जगजीत सिंह, हैपी सिंह, लखविंदर सिंह, मीनू चौहान, वरिंदर सिंह हैपी, बब्बू खराजपुर सहित अन्य किसान जत्थेबंदियों के नेता मौजूद थे।

क्या कहते हैं खेतीबाड़ी इंस्पेक्टर : खेतीबाड़ी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह का कहना है कि जब उनके पास इस सम्बन्धी कोई लिखित शिकायत आएगी तो वह इस मामले की पूरी जांच करवाकर संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

Advertisement

दुकानदार का कहना है : इस मौके दुकानदार ने यूटर्न मारते हुए कहा कि उसने खाद के साथ कीटनाशक दवाई देने की कोई जबरदस्ती की ही नहीं है। 

Advertisement
Tags :
किसानकीटनाशक