Punjab: जीरकपुर-संगरूर हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दवा लेने जा रहे परिवार के तीन सदस्यों की मौत
गुरतेज सिंह प्यासा/निस, संगरूर, 8 अप्रैल
Punjab News: संगरूर-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह संगरूर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को पटियाला रेफर कर दिया गया है।
सदर थाना संगरूर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के चार सदस्य स्विफ्ट कार में सवार होकर रामांमंडी से पटियाला की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर संगरूर के निकट उपली गांव के कट पर पहुंची तो आवारा पशुओं की मौजूदगी के कारण कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और लोहे के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि कार सवार कृष्ण लाल, जितेंद्र और रवि कुमार की मौत हो गई, जबकि करण कुमार गंभीर घायल हो गए।
सभी को सिविल अस्पताल संगरूर ले जाया गया, जहां से करण कुमार को पटियाला रेफर कर दिया गया। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और दवा लेने के लिए पटियाला जा रहे थे। सदर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस अधीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।