मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Punjab News: पंजाब पुलिस ने मोहाली से लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे हथियारों समेत पकड़े

12:39 PM Apr 08, 2025 IST
featuredImage featuredImage
पकड़े गए आरोपी। फोटो स्रोत एक्स @DGPPunjabPolice

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab News:  पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई तथा रोहित गोदारा गैंग के दो गुर्गों को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि पंजाब पुलिस के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के दो प्रमुख गुर्गों, जशन संधू और गुरसेवक सिंह को अरेस्ट किया है।

जशन इस गिरोह में अहम भूमिका रखता था। वह गिरोह के सदस्यों को लॉजिस्टिक मदद पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता था। आरोपियों से एक .32 कैलिबर पिस्तौल और 07 कारतूस बरामद हुए हैं।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक जशन संधू राजस्थान के श्रीगंगानगर में 2023 में हुए एक हत्याकांड में शामिल था। पुलिस उसे काफी समय से तलाश रही थी। वह विदेश भाग गया था। इस दौरान पहले जॉर्जिया, अजरबैजान, सऊदी अरब और दुबई पहुंच गया था। साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं, कुछ समय पहले दुबई से नेपाल पहुंचा था। साथ ही पुलिस से बचने के लिए सडक़ मार्ग से भारत में दाखिल हुआ था।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जशन ने गिरोह को लॉजिस्टिक मदद प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उससे शुरुआती पूछताछ के बाद विदेशी हवाला ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंटों और विदेशों में छिपे भगोड़े बदमाशों के ठिकानों की पहचान हुई है, जो इन नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Advertisement
Tags :
Hindi Newslarence gangpunjab newsPunjab Policeपंजाब पुलिसपंजाब समाचारलारेंस गैंगहिंदी समाचार