For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Manoranjan Kaliya Attack : हमले में गैंगस्टर बिश्नोई का हाथ, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

04:15 PM Apr 08, 2025 IST
manoranjan kaliya attack   हमले में गैंगस्टर बिश्नोई का हाथ  पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
Advertisement

चंडीगढ़, 8 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Manoranjan Kaliya Attack : पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए विस्फोट के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने यहां मीडिया से कहा कि यह अपराध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया गया था। शुक्ला ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी जीशान अख्तर और (पाकिस्तानी गैंगस्टर) शहजाद भट्टी ने साजिश रची थी।‘‘

Advertisement

उन्होंने कहा कि ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल' का संबंध होने की संभावना की भी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी एवं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ, उस समय वह अपने घर पर ही थे।

अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले चार-पांच महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन यह पहली ऐसी घटना है जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।

Advertisement
Tags :
Advertisement