मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Faridabad Assembly : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम और बिजली विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न, दिए ये निर्देश

07:13 PM Apr 02, 2025 IST

चंडीगढ़, 2 अप्रैल

Advertisement

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में और अधिक तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद विधानसभा के समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में विपुल गोयल के साथ खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि वार्डों के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। फरीदाबाद के नागरिकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Advertisement

विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश
विपुल गोयल ने नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और किसी भी विकास परियोजना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जो भी विकास कार्य वर्तमान में चल रहे हैं, उन्हें तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। यदि किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी होती है, तो इसे संबंधित अधिकारी की लापरवाही मानी जाएगी और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मानसून से पहले जलभराव रोकने की प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि जल निकासी व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाए, ताकि बरसात के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस संदर्भ में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालों और सीवर लाइनों की सफाई का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए और नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाए। उन्होंने जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे मिलकर कार्य करें, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।

बिजली विभाग को पूरी तैयारी के निर्देश
विपुल गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मी और मानसून से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियां कर लें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित समाधान किया जा सके। सभी आवश्यक उपकरणों को रिपेयर स्टोरेज में उपलब्ध रखा जाए और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए। किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsElectricity DepartmentFaridabad Assemblyharyana newsHindi Newslatest newsMinister Vipul GoyalMunicipal Corporationदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज